आपका इस ब्‍लाग में हार्दिक स्‍वागत है स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं...

Free Website Templates

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

मातृ कृपा

मॉ ममता महान हम जानी ।
सेवत सहि दु:ख शिशु आपुनो, कबहुँ नाहि उकतानी ।।


ऐसो प्रेम देत कौन भला, दीन्‍हों मॉं सहि हानी ।
कोई बडो न मातृ पूजा से, कह गए अस सब ज्ञानी ।।


मातृ ममत्‍व, सुत सुकृन्‍त ते, सदगुन सबही गानी ।
चन्‍द्रभानु एक सपूत ही, धर उजियारा लानी ।।


मॉं ममता महान हम जानी ......


आशा कभी न करना प्‍यारे ।
कभी हंसाये, कभी रूलाये, बिना अग्नि तन जारे ।।


आशा ष्‍याम की गोपिन्‍ह कीन्‍ही, सुधि लीन्‍हों फिर ना रे ।
अंत माहि प्रेम बट सुख्‍यों, बिन पानी के डारे ।।


बन निराशहु काम चले नहिं, धर ज्‍यों बनैं न गारें ।
आशा एक प्रभु की करना, नहिं निराश होना रे ।।


चन्‍द्रभानु आशा ज्‍योति जले, तब पूरन फल खा रे ।


आशा कभी न करना प्‍यारे ....

मन अवसर बीते रायेगा ।
जो करना है अबही करते, नहि फिर जीवन खोयेगा ।।


काल चाल बढती ही जाये, अन्‍त पडा तू सोयेगा ।
बाते साथ समय के चल पड, होना है जो होयेगा ।।


कठिन काज सफल बनेगें, जब कृपा दृष्टि पा लेगा ।
चन्‍द्रभानु कौन भला अब, तेरी राह रोकेगा ।


मन अवसर बीते रायेगा ...

2 टिप्‍पणियां: