आपका इस ब्‍लाग में हार्दिक स्‍वागत है स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं...

Free Website Templates

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

सामाजिक रिशतें

मन में फिर फूल खिलने लगे है,
आशाओं के दीप फिर जलने लगें है ।
आसमान में पहले दिखती थी कालीमा,
अब रूपहले इन्‍द्र धनुष से बनने लगें है ।।


मुस्‍कान से भी पहले जो करते थे नफरत,
दिल खोलकर हँसने लगें है ।
कटे-कटे से रहना जिनकी थी आदत,
अब दौडकर गले मिलने लगें है ।।


सम्‍मेलन हमारे लिए लाया है ढेरों सौगातें,
स्‍वागत में पाँवडे बिछने लगें है ।
मजबुरी से लगते थे पहले सामाजिक रिशतें,
अब सुनहरे ख्‍वाब से लगने लगें है ।।


पूनमचंद गुप्‍ता (पट्टू)

सोमवार, 12 अप्रैल 2010

समाज का गौरव

डॉं राहुल गुप्‍ता स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करने के बाद
डॉं राहुल चंद्रभान गुप्ता को Otorhinolaryngology  (ईएनटी सर्जरी) में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है वर्ष 2009 के लिए डी एन बी पुरस्कार भारतीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष माननीय मोंटेक सिंह अहलुवालिया द्वारा श्री विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 5 अप्रैल 2010 को  राष्ट्रीय बोर्ड परीक्षाओं  की 16 वें  दीक्षांत समारोह में दिया गया था, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार.


डॉ. राहुल गुप्‍ता ने एमबीबीएस और  ( एमएस ईएनटी सर्जरी )   बी.जे.मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद से किया जिसमें उन्‍होनें गुजरात विश्वविद्यालय से   स्वर्ण पदक  अर्जित    किया है. फिर वह मई 2009 में ईएनटी में विशेषता के लिए डी एन बी की परीक्षा दी है. उत्कृष्टता के लिए अपनी  खोज में, डॉ.  राहुल गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और ईएनटी बीमारियों में विशेषज्ञता के साथ लोगों की सेवा करना चाहते है. उसके माता पिता भी डॉक्टर है । पिता डॉं चन्‍द्रभान गुप्‍ता प्रभागीय चिकित्सा अधिकारी के रूप में I.R.M.S.Cadre, Govt. of INDIA at Western Railways, Ahmedabad. पदस्‍थ है. । 
डॉं राहुल गुप्‍ता अपने पिता डॉं चन्‍द्रभान गुप्‍ता एवं माता डॉं मीना गुप्‍ता के साथ