आपका इस ब्‍लाग में हार्दिक स्‍वागत है स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं...

Free Website Templates

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010

शंखनाद शुभ व अनिवार्य

Ankita

अर्थवेद में शंख बजाने के बारे में निर्देश देते हुए कहा गया है कि शंख अंतरिक्ष, वायु, ज्‍योतिमंडल और सुचर्ण में संयुक्‍त होता है । शंखनाद से शत्रुओं का मनोबल कमजोर होता है । शंख विश्‍व रक्षक और रोग-शोक, अज्ञान और निर्धनता को मिटाकर आयु को बढाने वाला होता है । पूजा-अर्चना के समय जो शंखनाद करता है, उससे सभी पाप नष्‍ट हो जाते है । भारतीय वैज्ञानिक डॉं. जगदीश चंद्र बसु के शोध के मुताबिक एक बार शंख फूंकने से उसकी ध्‍वनि जहॉं तक जाती है वहॉं तक की अनेक बिमारियों के कीटाणु स्‍पंदन से मुर्च्छित हो जाते है । यदि प्रतिदिन शंखनाद किया जाए तो वायुमंडल कीटाणुओं से मुक्‍त हो सकता है ।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें