आपका इस ब्‍लाग में हार्दिक स्‍वागत है स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं...

Free Website Templates

मंगलवार, 2 मार्च 2010

सफेद फिनायल

आवश्‍यक सामग्री – कटिंग आईल-500 मि.ली., पाईन आईल 500 मि.ली., एम.एल.सी. 200 ग्राम, पानी 20 लीटर, सेन्‍ट मनपसन्‍द जैसे- सेन्‍टोनीला, रोज, मोगरा आदि ।

उपकरण – 1 डण्‍डा, 1 प्‍लास्टिक की बाल्‍टी, हैण्‍ड ग्‍लोब्‍ज, नाप व बोतलें, प्‍लास्टिक का डब्‍बा ।

निर्माण विधि – सर्वप्रथम आप एक बाल्‍टी में 20 लीटर पानी लेंगें अब उसमें कटिंग आयल डालकर अच्‍छी तरह धीरे-धीरे हिलायेंगे । प्‍लास्टिक के डिब्‍बे में एम.एल.सी. लेकर उसमें पाईन आईल डालकर लकडी की सहायता से धोलेंगे । आपस में दोनों केमिकल अच्‍छी तरह से धुल जाये तो उसे कटिंग आयल व पानी के धोल में धीरे-धीरे डालते हुए लकडी की सहायता से हिलाते जायेंगे । जब वह आपस में अच्‍दी तरह मिल जाये तो उस धोल को डिब्‍बे से उठाकर ऊपर नीचे फेटेंगे । अब इसे एक रात कहीं सुरक्षित जगह में रहनें दें । दूसरे दिन उसमें मनचाहा सेन्‍ट डालकर यदि चाहें तो बोतलों में भर सकते है । यह फिनायल सफेद रंग का बना है । आप इसमें किसी भी प्रकार के धातु को स्‍पर्श न होने दे ध्‍यान रखें, नही तो इसका रंग पीला हो जाएगा ।

साभार श्रीमती प्रेमा गुप्‍ता, भिलाई

3 टिप्‍पणियां:

  1. ब्रजेन्द भाई,
    बहुत ही उपयोगी जानकारी दी आपने,
    होली की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी जानकारी! पहले बीस लिटर पानी लिया, दस लिटर काम आया। शेष बचे दस लीटर पानी का क्या करें?

    जवाब देंहटाएं