आपका इस ब्‍लाग में हार्दिक स्‍वागत है स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं...

Free Website Templates

सोमवार, 1 मार्च 2010

वाशिंग पाऊडर

आज के समय में देखा जाए तो हर धर में जब तक परिवार का प्रत्‍येक सदस्‍य जरूरत के मुताबिक आय नही जुटा पाये तो परिवार की आर्थिक व्‍यवस्‍था चरमरा जाये । प्रत्‍येक धरो में वाशिंग पाऊडर, फिनायल, अगरबत्‍ती, मोमबत्‍ती, दियाबत्‍ती, नील, आदि कई प्रकार के वस्‍तुओं की रोज खपत होती है । इसी तारतम्‍य में हम आज आपको कुछ धरेलू वस्‍तुऍं बनाना बता रहे है :-

आवश्‍यक सामग्री – सोडा एश 1 किलोग्राम, नमक 200 ग्राम, यूरिया खाद 100 ग्राम, मैदा 50 ग्राम, डोलोमाईट पावडर (डी.एम.) 1 किलोग्राम, एसिड स्‍लरी 200 ग्राम, कलर 5 ग्राम, पानी 100 मि.ली., पैंकिग झिल्‍ली 100 ग्राम ।

उपकरण – बिछाने के लिए प्‍लास्टिक शीट, प्‍लास्टिक बाल्‍टी, लकडी का गोल डंडा व तराजू-बाट, आटा छानने की छलनी, स्‍टेपलर/मोमबत्‍ती ।

निमार्ण की विधि – प्‍लास्टिक की शीट को नीचे साफ कर अचछी तरह बिछा ले । अब आप नमक व डी.एम.पावडर को अच्‍छी तरह मिलाकर कुछ समय सुखने दे । अच्‍छी तरह सुख जाने के बाद उसमें मैदा मिलाकर फैला दे । कुछ देर बाद एक उिब्‍बे में पानी लेकर रंग व यूरिया डंडे की सहायता से धोलेंगें । एक व्‍यक्ति बाल्‍टी में स्‍लरी लेकर उसे डंडे की सहायता से चलाता जायेगा, दूसरा व्‍यक्ति डब्‍बे में धुले रंग, यूरिया वाला पानी, एक धार लगाकर स्‍लरी में डालता जायेगा । अच्‍छी तरह हिलाने पर यूरिया पानी रंग वस्‍लरी का धोल ग्रीस की तरह गाढा हो जायेगा । ध्‍यान रह यह धोल गर्म है इसे थोडा ठण्‍डा कर नमक, डी.एम.पावडर व मैदे के मिश्रण में फैलाकर डालेंगें और हाथ से धिसते जायेगें ताकि पूरा पावडर व स्‍लरी का धोल आपस में अच्‍छी तरह से मिल जाये दाने न रहे । अब उसे कुछ समय के लिए सूखने दे । यदि आप सुगंधित पावडर चाहते है तो बाजार में वाशिंग पावडर में डालने वाला सेन्‍ट भी मिलता है । जब पावडर अच्‍छी तरह सुख जावे तो उसे छानकर झिल्‍ली में तौल कर भरते जाये और स्‍टेपल/मोमबत्‍ती से पैक कर देवें । यह पावडर धडी डिटर्जेंट व निरमा पावडर के समकक्ष व गुणवता में खरा होगा ।

आगे अंक में फिनायल कैसे बनाए

2 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया जानकारी...


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत लाभदायक प्रस्तुति है ,आप से निवेदन है की मोमबत्ती,धूपबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण की प्रक्रिया भी पोस्ट करेंगे तो अति कृपा होगी.

    जवाब देंहटाएं